मनोहरपुर-नीम पेड़ में आग लगने से,ग्वाला पट्टी के लोगों में मचा दहशत.दीपावली पर बच्चों की नादानी से हुआ हादसा.
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना से सटे ग्वाला पट्टी के समीप नीम पेड़ पर आग लगने से विती रविवार देर रात से सुबह तक वहाँ के लोग परेशान रहे.कोई बढ़ा हादसा ना हो पेड़ के समीप हाईटेंशन बिजली पौल के लायन को आज सुबह क़रीब चार बजे बिजली काट दिया गया.जिससे एक बढ़ा हादसा टल गया.किंतु पेड़ के आस पास घरों में रहने वाले लोग आग की इस घटना से काफ़ी परेशान दिखे,और अपने घरों के सारा समान बाहर सुरक्षित जगहों में रख दिया.सुबह होने पर धुधू कर जल रहे नीम पेड़ का एक हिस्सा बिजली पौल एवं दूसरा हिस्सा घर के छप्पर पर गिर गया.सजगता के चलते लोगों ने फ़ौरन जलते हुए हिस्सो को बुझा दिया गया.जिससे लोगों को राहत मिली.वहीं बिजली विभाग के कर्मचारीयो ने बिजली पौल पर गिरे हिस्से को हटाया एवं क्षतीग्रस्त बिजली तार को दुरुस्त करने के बाद सुबह साढ़े सात बजे बिजली लायन को पुनः चालु किया गया,जिससे क़रीब साढ़े तीन घंटे बिजली गुल रही.लोगों ने इस आगलगी की घटना का मुख्य कारण दीपावली पर पटाखे छोड़ने एवं बच्चों की कारस्तानी बताया.चूँकि बहुत पुरानी नीम पेड़ नीचे से सुख जाने के कारण पेड़ खोखला हो गया है.वहीं बच्चों ने उसी खोखले पेड़ के नीचे कल देर शाम पटाखा जला कर मज़ा ले रहे थे.जिससे पेड़ पर आग धीरे धीरे सुलगने लगा.वहाँ के लोग रात में आग को बुझाने के लिये पानी का बौछार भी किया.लोगों ने समझा कि आग बुझ गया है.किंतु वहाँ रहने वाले आस पास के लोग सजग थे.किंतु सुबह चार बजे पेड़ पर आग की लपटे और तेज हो गई.जिसके बाद वहाँ आस पास के लोगों का जुटान शुरू हो गया.सुबह पेड़ दो हिस्सो में गिर गया एक हिस्सा बिजली पौल पर और दूसरा हिस्सा पेड़ के समीप घर के छप्पर पर गिर गया.वहीं स्थानीय लोगों की सजगता के चलते एक बढ़ा हादसा होने से टल गया.जिससे वहाँ के लोगों को राहत मिली.