मनोहरपुर-प्रखंड में जनजाति त्यौहार गोरुभिड़का कार्यक्रम आयोजित.

मनोहरपुर.गुरुवार को प्रखंड के बरंगा एवं तरतरा में जनजाति त्योहार गोरूभिड़का कार्यक्रम आयोजीत किया गया.परम्परानुसार इसमें बैल को खुंटा में बांधकर ग्रामीण नाचते गाते है.साथ ही ढोल नगाड़े की थाप पर खूंटे से बंधे बैल को उत्तेजित कर भिड़काते है.ग्रामीण इस आयोजन को लेकर जमकर आनंद उठाते है.साथ ही एक दूसरे को त्योहार की बधाई व शुभकामना देते है.इस अवसर पर अपने सगे संबंधियों के संग स्वादिष्ठ व्यंजन पकवान का आनंद उठाते है.उल्लेखनीय है की किसान ग्राम देवता की पूजा और कृषि,पशुधन की सुख समृद्धि की कामना करते हुए पूजा अर्चना की जाती है.इस दौरान पशुओं का शृंगार एवं घर पर बने व्यंजन पुआ पकवान आदी खिलाते है.इस अवसर पर गाँव के सभी लोग मिल जुलकर त्योहार का आयोजन एवं हिस्सा लेते है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.