मनोहरपुर-रेलवे संपती चोरी के आरोप में तीन गिरफ़्तार,गया जेल.आरपीएफ पुलिस की कारवाई से धंधे में संलिप्त लोगों में मचा हड़कंप.

मनोहरपुरः रेलवे संपती चोरी को लेकर आरपीएफ पुलिस रेल क्षेत्र में लगातार छापामारी कर रही है.इसके सार्थक परिणाम भी समाने आ रहे है.जिससे इस धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.शनिवार विती रात छापामारी के दौरान जरायकेला डोमलाई नाला पुलिया के समीप से तीन आरोपी को आरपीएफ पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.गिरफ़्तार तीनों आरोपी लक्ष्मण कंडायबुरु,बुधुवा कंडायबुरु एवं शिवलाल कंडायबुरु तीनों ही युवक लाईलोर गिरजा टोली के रहने वाले है.वहीं रेल सुरक्षा बल मनोहरपुर थाना कांड संख्या 6/22 रेलवे संपती (विधि विरुद्ध क़ब्ज़ा) अधिनियम,1966 के तहत गिरफ़्तार तीनों आरोपी को रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया है.मामले का उद्भेदन करते हुए आरपीएफ पुलिस ने बताया कि रेलवे संपती की चोरी को लेकर तीनों आरोपी वांछित है.वहीं रेलवे संपती चोरी के वारदात को रोकने को लेकर आरपीएफ पुलिस लगातार रेल क्षेत्र में छापामारी कर रही है.दस दिनों के भीतर में रेल संपति चोरी कांड में आरपीएफ पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा है.इस कारवाई से रेलवे संपती चोरी में संलिप्त गिरोहों एवं कारोबारीयों में हड़कंप मचा हुआ है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.