मनोहरपुर-चिरिया मुख्य मार्ग नंदपुर चौक समीप सड़क दुर्घटना में,बायक चालक युवक की मौत.

मनोहरपुरः शुक्रवार सुबह क़रीब दस बजे मनोहरपुर चिरिया मुख्य मार्ग स्थित नंदपुर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में बायक चालक युवक की मौत हो गई.मृतक युवक 25 वर्षीय बब्बलू हेमब्रोम मनोहरपुर प्रखंड के गंगदा पंचायत अंतर्गत रोवाम गाँव का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवक बब्बलू मनोहरपुर के नंदपुर स्थित जोगी गोप के फ़्लाइस ब्रिक्स फैक्टरी में मशीन चलाने का काम करता है.आज सुबह बब्बलू बायक संख्या जेएच-06डी,4606 से लेबर लाने के लिए डिंबुली गाँव की ओर जा रहा था.तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक एलपी ट्रक के चपेट में आने से बायक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे 108 एंबुलेंस के मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है.इस दुर्घटना में बायक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.वहीं मनोहरपुर पुलिस ने उक्त एलपी ट्रक एवं क्षतिग्रस्त बायक को क्ब्जे में ले कर अग्रेतर कारवाई हेतू थाना में लाया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.