आनंदपुर-डुमिरता में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो गंभीर,एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी,राउरकेला रेफ़र.

मनोहरपुरः आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात मनोहरपुर राँची मुख्य मार्ग स्थित डुमिरता गाँव के पुलिया समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बायक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनंदपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर सड़क दुर्घटना में सभी घायल युवक़ो को 108 एंबुलेंस से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार की बाद गंभीर रूप से दोनों घायल युवकों को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ 28 वर्षीय गोडविन आयंद एवं 26 वर्षीय फानुऐल सुरीन दोनों ही युवक आनंदपुर थाना बेड़ाकेंदुदा पंचायत के काकुरदा गांव बुरु टोला का निवासी है.दोनों युवक बायक से बेड़ाकेंदुदा से अपने गाँव काकुरदा लौट रहा था.तभी डुमिरता गाँव के पुलिया समीप विपरीत दिशा की तरफ़ से एक बायक व एक कार भी आ रहा था.दोनो बायक में टक्कराने के वजाय पिछे से आ रहे अज्ञात कार के चपेट में आने से बायक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल एवं एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी हो गया.आनंदपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर गंभीर रूप से दोनो घायल युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गोडविन आइंद एवं फानुऐल सुरीन को वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया.वहीं आनंदपुर पुलिस सड़क दुर्घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई करने में जुटी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.