मनोहरपुर-विवादित जमीन पर कोर्ट का फ़ैसला आने तक,पुलिस प्रशासन ने दोनो पक्षों को संयम बरतने का दिया निर्देश.

मनोहरपुर: विवादित ज़मींन को लेकर गुरुवार को जीईएल चर्च कमिटी(ईसाई समाज) एवं सरना समाज के लोगो के संग मनोहरपुर पुलिस प्रशासन ने बैठक किया.इस बैठक में मुख्यरूप से थाना प्रभारी अमित कुमार और पंचायत के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.बैठक में अनुमंडल कोर्ट में चल रहे विवादित मामले को लेकर दोनो पक्षों से वार्ता किया.एवं दोनो ही पक्षों का दलील सुनकर थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि जब तक कोर्ट का लिखित रूप से किसी प्रकार का आदेश नही आ जाता है.तब तक दोनो पक्ष को कोर्ट का आदेश को मानते हुए.144 धारा का अनुपालन करना होगा.साथ ही इस विवादित जमीन में दोनों पक्षों के द्वारा ऐसा कुछ भी क़दम नहीं उठाने को कहा.जिससे किसी भी प्रकार का विवाद का माहौल ना बनें.वहीं दोनों पक्षों ने अपनी गलती को मानते हुए कोर्ट के आदेश आने तक क़ानूनी प्रक्रिया का अनुपालन करने की सहमती जताई.साथ ही आगे से दोनो पक्षों ने विवादित जमीन में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम करने से परहेज़ को लेकर प्रशासन को भरोसा दिलाया.बैठक में एसआई मनीष कुमार, मुखिया सुशीला सवैया, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो, बाहनु तिर्की, पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक, सरना समाज से रवि लकड़ा, इन्द्रजीत समद,पुनमी बहादा,मनोज चम्पिया, राजबो होनाग, जॉन गुड़िया, जगरनाथ बारवा, राजकुमार कच्छप, ईसाई समाज से चोन्स टोपो,जोशेप आईद, फ्रांसिस बांद ,असमसी होरो, ओलेना मानकी समेत काफी संख्या में दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.