ओड़िसा-करंजिया में नुआखाई सह मिलन समारोह में,बतौर सम्मानित अतिथि के रूप में गुरुचरण नायक शामिल हुए.
.मनोहरपुरः सोमवार को ओड़िसा के करंजिया में गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा नुआखाई सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें बतौर सम्मानित अतिथि के रूप में झारखंड मनोहरपुर विधान सभा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुचरण नायक उपस्थित थे.इस मौक़े पर श्री नायक ने गौंडवाना गौंड समाज के हितों के बारे में चर्चा किया एवं समाज की एकता व संगठन पर बल दिया.साथी ही उन्होंने अपने हाथों गौंडवाना गौंड समाज सेवी के छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम के दौरान समाज के कलाकारों के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति ओडिशा प्रदेश के श्री महेंद्र नायक ने किया एवं सभा का संचालन पियरी मोहन महापात्रो ने किया.इस मौके पर ओड़िसा गौंडवाना गौंड समाज के पदाधिकारी समेत समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.