संयोजिकाप्राचार्य पर मनमानी का आरोप लगा,रसोइया-संयोजिका ने डीसी को सौंपा ज्ञापन.

मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के ढिपा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढिपा के प्राचार्य कुलदीप महतो पर अश्लील हरकत, अभद्रता, दुर्व्यवहार व दबंगई करने का आरोप लगाते हुए बीते बुधवार को स्कूल की पूर्व रसोइया सुभाषी देवी ,सुमति सरदार , उत्तरा देवी व संयोजिका बेलमती महतो ने जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक मांग पत्र सह शिकायत पत्र सौंपा है। जहां डीसी ने मामले में संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। क्या है मामला:-डीसी को दिए गए लिखित शिकायत के अनुसार रसोइया व संयोजित ने कहा कि कुलदीप महतो जब से स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रूप में नियुक्ति हुये है तब से विद्यालय में ही रहते हैं। साथ ही वहां के विद्यार्थियों के मध्याह्न भोजन के लिए लाए गए खाद्य सामग्रियों का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावे उनके द्वारा विद्यालय की संपत्ति का व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल किया जाता रहा है। वहिं बीते सितम्बर माह में कुलदीप महतो द्वारा संयोजिका बेलमती महतो को प्रताड़ित किया गया है। जिसकी शिकायत बीते 2 सितम्बर को की गई थी। सितम्बर माह में ही प्राचार्य द्वारा रसोइया सुभाषी देवी,उत्तरा देवी , सुमति महतो ,संयोजिका बेलमती महतो के साथ अभद्रता,दुर्व्यवहार, अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया गया है। जिसकी शिकायत भी स्थानीय शिक्षा अधिकारियों व अन्य जन प्रतिनिधियों को दी गई थी,जिस पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई है। इसके अलावा रसोइया संयोजिका ने क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी द्वारा भी पूर्व की रसोइया व संयोजिका की मांग को अनसुना करते हुए विपरीत कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाया। शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नए रसोइया व संयोजिका का चयन करने को लेकर 12 अक्टूबर को आदेश जारी किया गया व 17 अक्टूबर को इस संबंध में चुनाव कराया गया,जिसे रसोइया व संयोजिका ने विवादास्पद बताया है। इसके अलावा विभिन्न बिन्दुओ का उल्लेख कर रसोइया व संयोजिका ने न्याय की गुहार लगाई है। जहां डीसी द्वारा मामले में जांच कराने व उचित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया गया है।जांच की जा रही है:- आरईओमामले को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डुंगडुंग ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है,जिसकी जांच की जा रही है। मेरे ऊपर लगे आरोप गलत है:- कुलदीपमामले को लेकर प्राचार्य कुलदीप महतो ने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगा रहे है ,वो पूरी तरह गलत है। कहा कि प्रशासन इसे लेकर जांच कराए। वहीं स्कूल में रहने को लेकर उन्होंने कहा कि चूंकि स्कूल के समीप व परिसर में कई बार असामाजिक तत्वो का जमावड़ा होने की सूचना मिली थी। साथ ही स्कूल में दो बार चोरी भी हुई थी,चूंकि स्कूल बड़ा है और कोई पहरेदार नहीं है इसीलिए वे स्कूल रह रहे है। इसके अलावा एमडीएम का निजी इस्तेमाल किये जाने के आरोप को भी गलत बताया

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.