जरायकेला- सड़क दुर्घटना में बाइक चालक कि मौत,

मनोहरपुरः मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग अवस्थित पारोडी गाँव के समीप वीती सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बाइक चालक युवक सुरेश जोजो 28 आनंदपुर महिषगीड़ा गाँव का रहने वाला है.कल शाम सुरेश जोजो अपने बाइक से जरायकेला से अपने गाँव आनंदपुर महिषगीड़ा जा रहा था.तभी जरायकेला थाना अंतर्गत पारोडी गाँव के समीप तेज रफ़्तार से जा रहे बाइक अनियंत्रित हो गई.जिससे बाइक एक पेड़ से टक्करा गया.वहीं इस दुर्घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.