मनोहरपुर-घाघरा पुलिया में दो बायक के टक्कर में एक गंभीर दो आंशिक रूप से ज़ख़्मी.गंभीर रूप से घायल युवक को किया रेफ़र.
मनोहरपुरः सोमवार को मनोहरपुर पोसैता मार्ग स्थित घाघरा पुलिया में दो बायक में ज़ोरदार टक्कर हो गया.जिसमें एक युवक गंभीर एवं दो युवक आंशिक रूप से ज़ख़्मी हो गया.मौक़े पर पहुँचकर मनोहरपुर थाना प्रभारी स्वयं अमित कुमार ने सभी घायल युवक़ो को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार की बाद गंभीर रूप से घायल युवक को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी दोनो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.वहीं मनोहरपुर पुलिस सड़क दुर्घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई करने में जुटी.सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मनोहरपुर थाना बंदुनासा बिरंगाकोचा निवासी सुनिया जोजो 20 एवं राजेश चंपिया 19 अपने पेसनप्रो बायक से घाघरा क़ुदरसाई से अपने गाँव बंदुनासा लौट रहा था.तभी घाघरा निवासी गोवर्धन महतो 34 वो भी अपने पेसनप्रो बायक से मनोहरपुर से अपने गाँव घाघरा लौट रहा था.तभी घाघरा पुलिया में दोनो बायक में सीधी ज़ोरदार टक्कर हो गया.जिससे बायक के पीछे बैठे युवक राजेश चंपिया गंभीर रूप से घायल हो गया.मनोहरपुर पुलिस की मदद से घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राजेश चंपिया को अन्य अस्पताल रेफ़र कर दिया गया.वहीं मनोहरपुर पुलिस दोनो बायक को अपने क़ब्ज़े में लेकर घटना के मद्देनज़र कारवाई करने में जुटी है.फ़ोटो घायल युवक का अस्पताल में इलाज करते चिकित्सक