मनोहरपुर-चिरिया मार्ग टीमरा में सड़क दुर्घटना में,गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में मौत.

मनोहरपुरः मनोहरपुर चिरिया मुख्य मार्ग स्थित टीमरा के समीप विति सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छोटानागरा थाना अंतर्गत धोबिल गाँव के रहने वाले 18 वर्षीय युवक कूदा चंपिया की मनोहरपुर अस्पताल में मौत हो गई.वहीं मंगलवार को चिरिया ओपी पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.विदित हो कि कल रात चिरिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत टीमरा गाँव के समीप सड़क दुर्घटना में धोबिल गाँव के अल्फ़्रेड चंपिया 20 एवं कूदा चंपिया 18 अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.वहीं चिरिया पुलिस द्वारा दोनो घायल युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था.दोनो युवक का उपचार कर रहे स्थानीय चिकित्सो ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए दोनो युवकों को राउरकेला रेफ़र कर दिया था.किंतु देर रात सूचना मिलने पर घायल अल्फ़्रेड चंपिया के परिजन ही अस्पताल पहुँच पाए थे.अन्य दूसरा गंभीर रुप से घायल युवक का नाम पत्ता नहीं मालूम होने पर उनके परिजनो को सूचना नहीं दी जा सकी थी.सिर्फ़ अल्फ़्रेड चंपिया को ही राउरकेला वेहतर इलाज के लिए राउरकेला भेजा जा सका था.किंतु परिजनों की अनुपस्थिति के कारण उस युवक को राउरकेला रेफ़र नहीं किया जा सका था.जिसके चलते देर रात उस युवक कि मौत हो गई थी.मंगलवार सुबह उस युवक के परिजन अस्पताल पहुँचे एवं मृतक युवक की शिनाख्त किया.तब जाकर उनका नाम व गाँव यानी धोबिल गाँव का रहने वाले कूदा चंपिया के नाम का पत्ता चल पाया.वहीं चिरिया ओपी पुलिस इस संबध में विधि सम्मत कारवाई कर रही है.फ़ोटो सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.