मनोहरपुर-श्याम सेवा समिति मारवाड़ी समाज द्वारा,शौचालय सह स्नानागार निर्माण को लेकर किया भूमि पूजन.

मनोहरपुरः संत नरसिंह आश्रम मंदिर परिसर में श्याम सेवा समिति मारवाड़ी समाज के द्वारा जनहित में शौचालय सह स्नानागार का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा.इसकी जानकारी श्याम सेवा समिति मारवाड़ी समाज के प्रमुख बसंत हरलालका ने दिया.शौचालय सह स्नानागार निर्माण को लेकर बुधवार को आश्रम परिसर में विधिवत भूमि पूजन किया गया.इस मौके पर मारवाड़ी समाज के प्रमुख श्री हरलालका ने कहा,कि आश्रम परिसर का सौन्दर्यकरण,साफ़ सफ़ाइ,बिजली,पानी एवं परिसर का पक्कीरण इत्यादि कार्यों का निर्माण पूर्व में किया गया है.कहा कि आश्रम परिसर में दूर दराज से आगन्तुक श्रध्दालुजन आश्रम परिसर स्थित नर्सिग अवतार,नवदुर्गा,माँकाली,पातालनाथ महादेव सूर्य मंदिर इत्यादि अन्य देवी देवताओं का दर्शन एवं पूजन के लिये यहाँ आते है.इसके अलावा आश्रम परिसर में विभिन्न समाज के द्वारा सामाजिक कार्य एवं होली,दिवाली एवं पर्व त्योहारों में भी सामाजिक मिलन समारोह आदि का आयोजन किया जाता है.इसकी आवश्यकता एवं महत्व को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.श्री हरलालका ने कहा कि आज निर्माण को लेकर विधिवत भूमि पूजन एवं कार्य का शिलान्यास किया गया हैं.अतिशीघ्र छह महीने के भीतर शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण कर जनहित में शुरू किया जायेगा.इस मौके पर समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य समाजसेवी इंद्र कुमार डागा,अरविंद गुप्ता,राजेश हरलालका,बसंत हरलालका,राजेश थेबडिया,मुकेश हरलालका उर्फ़ पिंटू हरलालका गोपाल बगडिया,सुमित डागा उर्फ़ टीटू,अमित डागा रिंकू,दिनेश शाह,पिंकी डागा शिवम् थेबडिया,शरद हरलालका,सौरव शाह, सुमित शाह रजनीश शाह,निमेश शाह समेत समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.