मनोहरपुर-सीएचसी में नियमित टीकाकरण एवं खसरा उन्मूलन के लिये कार्यशाला का आयोजन

मनोहरपुरः मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित टीकाकरण एवं खसरा(मिजिल्स) उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.इस कार्यशाला में एएनएम,बीटीटी एवं सहिया साथी समेत स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.जिसमें नियमित टीकाकरण पोलीयो एवं खसरा रोग के रोकथाम के बारे विस्तृत जानकारी दिया गया.साथ ही रोगग्रस्त मरिजो में अचानक लुंज पुज लकवा, खसरा, नवजात टेटनस जैसे गंभीर आदि विमारी पर टाटानगर यूनिट के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर सामुल्य घोष एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के, आशीष कुमार के द्वारा एएनएम, सीएचओ सहिया साथी एवं बीटीटी समेत स्वास्थ्य कर्मीयौ को जानकारी दिया गया.इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डा. अनिल चौधरी एवं डॉ.मूंडा,बीपीएम यशवंत कुमार आदि अन्य स्टाफ़ उपस्थित थे.फोटो प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण लेते स्वास्थ्यकर्मीगण

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.