मनोहरपुर-फ़ूड प्वाईजन से बच्ची गंभीर,राउरकेला रेफ़र.
मनोहरपुरः ढिपा पंचायत के घाघरा की 8 वर्षीय बच्ची माही बंदा को गंभीर अवस्था में बुधवार सुबह को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने बच्ची का उपचार शुरू कर दिया.किंतु उपचार के दौरान उस पीड़ित बच्ची का स्वास्थ्य में सुधार होने के वजाय हालात और काफ़ी दयनीय हो गई.उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बच्ची की वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया.चूँकि समय पर 108 एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने से बच्ची के परिजन भाड़े के वाहन से राउरकेला ले ज़ाया गया.इस घटना के बारे पीड़ित बच्ची की माँ मंजु बंदा ने बताया की विती रात बच्ची अपनी नानी के साथ घर में सोई हुई थी.आज सुबह क़रीब 4 बजे वह सोकर उठी तो बच्ची ने अपनी माँ को अपनी तकलीफ़ के बारे बताया.बच्ची को घर पर काफ़ी उल्टी भी हुई.जिससे बच्ची की हालात और बिगड़ गई.उसे फ़ौरन मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं पीड़ित बच्ची को इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि बच्ची को क्या हुआ परिवार के लोग भी बता पाने में असमर्थ है.चूँकि चिकित्सकों ने बच्ची को हो रही उल्टी की शिकायत से मामला फ़ूडप्वाईजन का कारण बताया.