मनोहरपुर-तरतरा गाँव को रायकेरा पंचायत में शामिल करने का,जिला प्रशासन ने जारी किया अधिसूचना.ग्रामीणों के भगीरथी प्रयास आख़िरकार रंग लाया.
मनोहरपुरः जिला दंडाधिकारी-सह उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम चाईबासा(पंचायत शाखा) के दिशा निदेश पर मनोहरपुर प्रखंड के ढिपा पंचायत में शामिल तरतरा गाँव का हस्तांतरण करते हुए अब रायकेरा पंचायत में शामिल किया जायेगा.इसके आलोक में जिला प्रशासन द्वारा इस संबद्ध में एक अधिसूचना जारी किया गया है.साथ ही संदर्भ में अधिसूचना की प्रतिलिपि काँपी संबधित अधिकारी समेत मनोहरपुर बीडीओ एवं सीओ को भी दी गई है.इसकी जानकारी तरतरा ग्राम संघर्ष जन मोर्चा संग के मुख्यकर्त्ता गोवर्धन ठाकुर ने दिया.विदित हो कि तरतरा गाँव के ग्रामीण काफ़ी अर्से से तरतरा गाँव को ढीपा पंचायत से हटाकर रायकेरा पंचायत में शामिल करने का भगीरथी प्रयास आख़िरकार रंग लाया.जिसको लेकर तरतरा गाँव के ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है. वहीं जिला प्रशासन ने ग्रामीणों के इस समस्या का संज्ञान में लेते हुए निर्णय लिया है,कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम- तरतरा के ग्रामीणों का अभ्यावेदन एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनोहरपुर के पत्रांक 690 दिनांक 19.08.2019 के द्वारा ग्रामीणों के अभ्यावेदन पर अनुशंसा के आलोक में झारखण्ड पंचायत राज अधिनियम 2001 के धारा 13 के कंडिका 3 'क' में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत मनोहरपुर प्रखण्ड को ग्राम तरतरा को भौगोलिक दृष्टिकोण के मद्देनजर रखते हुए ग्राम पंचायत ढीपा से हटाकर ग्राम पंचायत रायकेरा में शामिल किया जाता है.इस प्रकार मनोहरपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत ढीपा में कुल ग्रामों की संख्या 4 (चार) एवं ग्राम पंचायत रायकेरा में ग्रामों की कुल संख्या 5 (पाँच) हो जायेगी.