मनोहरपुर-चिरिया मायंस सेल का,चेयरमेन सोमा मंडल ने किया निरीक्षण.एवं मज़दूर नेताओं ने श्रमिकों के हीत में सौंपा ज्ञापन.

मनोहरपुरःअपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में सेल के चेयरमेन सोमा मंडल शनिवार को मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) के धोबिल मायंस का दौरा किया.उन्होंने धोबिल मायंस का निरीक्षण.एवं आयरन ओर प्रोडक्शन के बारे चिरिया सेल के अधिकारियों से जानकारी लिया.साथ ही उन्होंने चिरिया सेल कर्मी एवं ठेका श्रमिकों का हाल जाना.वहीं चिरिया मायंस सेल के श्रमिक नेताओं ने चेयरमेन श्रीमती मंडल को चिरिया सेल कर्मीयों एवं ठेका श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा.वहीं दोपहर में चिरिया स्थित गेस्टहाउस में लंच करने के बाद वे मनोहरपुर भाया राँची के लिए रवाना हुई.वहीं चिरिया धोबिल मायंस के दौरे करने के पूर्व चिरिया पहुँचने पर चेयरमेन सोमा मंडल का स्थानीय सेल के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया.मौक़े पर ये थे उपस्थितः-कार्यपालक निदेशक खान जयदीप दास गुप्ता,कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट पी.के साहू,कार्यपालक निदेशक सीईटी जगदीश अरोड़ा,चिरिया सीजीएम कमल भास्कर,मायंस प्रबंधक राजीव रंजन,सीएसआर डीजीएम बी.के पाठक,पर्सनल आँफ़ीसर बिपिन खेश,सेल अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजकुमार समेत चिरिया सेल के अधिकारी,सेलकर्मी एवं श्रमिक नेता इंटक,नवलकिशोर सिंह,बीएमएस के अवधेश सिंह,राजेश विश्वकर्मा एवं झामसंसं मज़दूर नेता गंगा ठाकुर,चरखु पान आदी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.