पोसैता स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर,मुखिया ने चलाया जनजागरूकता अभियान.

मनोहरपुरः रविवार को मनोहरपुर प्रखंड के रायडीह पंचायत की मुखिया अतेन चेरोवा के नेतृत्व में पोसैता रेलवे स्टेशन पर टिकट कटाओ जनजागरूकता अभियान चलाया गया.विदित हो कि यह जनजागरूकता अभियान रेलवे के प्रती आम नागरिकों की जवाबदेही एवं रेल यात्रियों से जुड़े सुविधाओं में इज़ाफ़ा को लेकर किया गया.इस दौरान मुखिया श्रीमती चेरवा ने पोसैता स्टेशन से यात्रा करनेवाले यात्रियों से टिकट कटाकर यात्रा करने का अनुरोध किया.उनकी इस अनुरोध का यात्रियों ने भी स्वागत किया है.विदित हो कि पोसैता स्टेशन से जहां गिनती के चंद लोग ही टिकट कटाकर ट्रेनों में सफ़र करते हैं.किंतु मुखिया के इस अनुरोध एवं सामाजिक जिम्मेदारी की वजह से रविवार सुबह सारंडा मेमू ट्रेन की कुल 107 टिकटों की बिक्री में इज़ाफ़ा हुई है.वहीं मुखिया अतेन चेरोवा ने कहा कि लोगों को यात्रा करने से पहले टिकट कटाकर ही यात्रा करनी चाहिए.ताकी रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन पर यात्रीयों को अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान कर सके.इस मौक़े पर मनोहरपुर स्टेशन के स्टेशन मैनेजर शैलेंद्र कुमार व पोसैता स्टेशन के रेलकर्मी समेत रेलयात्रीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.