आनंदपुर-सायकिल से गिरकर युवक गंभीर,राउरकेला रेफर
मनोहरपुरः सायकिल से गिरने से गंभीर रूप से घायल युवक को शुक्रवार रात मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के मदद से वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है.घायल युवक 36 वर्षीय जस्टिन बारला आनंदपुर थाना अंतर्गत बेड़ाकेंदुदा पंचायत के गाँव बुरुकेंदुदा टोला का रहने वाला है.इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया की युवक के सर व चेहरे पर गंभीर चोट आई है.इसलिये वेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.वहीं इस घटना के बारे घायल युवक के परिजन ने बताया की शुक्रवार देर शाम घाटबाज़ार से साइकिल से अपने गाँव बुरुकेंदुदा लौट रहा था.तभी बेड़ाकेंदुदा और बुरुकेंदुदा मार्ग के ढलान में साइकिल अनियंत्रित हो गई.जिससे गिरने से उसके सर व चेहरे में गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में मी अंदरूनी चोट आई है.वहीं युवक का उपचार कर रहे स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया है.फोटो गंभीर युवक का उपचार के बाद राउरकेला रेफर