मनोहरपुर- चावल दिवस पर लाभुको की बीच सरकारी अनाज का वितरण.

मनोहरपुरः चावल दिवस पर प्रखंड के सारंडा समेत 15 पंचायतो में शनिवार को चावल दिवस मनाया गया.इस अवसर पर राशन कार्डधारी लाभुको के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकारी अनाज का वितरण किया गया.सुदूरवर्ती सारंडा समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के भारी संख्या में लाभुकों ने पीडीएस दुकानों पर जाकर सरकारी खाद्यान प्राप्त किया.वहीं बीडीओ हरि उराँव एवं सीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविशराज सिंह ने मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानो का दौरा कर चावल दिवस का उद्घाटन किया.कोताही बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाईः-सीओं-रविशराज सिंहउन्होंने कहा कि चावल दिवस में सभी योग्य लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही न हो. कोताही बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपसी समन्वय के साथ खाद्यान्न वितरण में आ रही समस्याओं का निराकरण करें. विदित हो कि महीने में दो दिन 15 व 25 तारीख को चावल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.