मनोहरपुर-छोटानागरा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित.अधिक से अधिक लाभुक सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें.बीडीओ-हरि उराँव.
मनोहरपुरः 12 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में चलने वाली आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत छोटानागरा पंचायत में शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ हरि उराँव ने किया.इस मौक़े पर प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम,छोटानागरा पंचायत के मुखिया मुनि देवगम समेत पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.इस अवसर पर विभागीय स्टाल लगाकर लाभुको को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी एवं परिसंपती आदि का वितरण किया गया.साथ ही ऑन दा स्पॉट लाभुको के आवेदन पर शिकायत का निपटारा किया गया.वहीं बीडीओ हरि उराँव ने लाभुको से सरकारी ज़नकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा.इस मौक़े पर पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाढ़ा,सीडीपीओ गीता सोय एवं संबधित विभागीय पदाधिकारी समेत काफ़ी संख्या में छोटानागरा पंचायत के ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे.