मनोहरपुर-खेलो झारखण्ड -2022* के फ़ाईनल खेल का,मंत्री जोबा मांझी ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुरःशनिवार को प्रखंड स्तरीय खेलों झारखंड-2022 खेलकूद प्रतियोगिता फ़ाईनल खेल का आयोजन ईश्वर पाठक पल्स टू विद्यालय स्थित मैदान में किया गया.इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जोबा मांझी व क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी मनोहरपुर सुश्री शालिनी डुंगडुंग ने किया.एथलेटिक्स एवं फुटवॉल खेल प्रतियोगिता में ज़िला स्तर पर खेलाड़ियो का चयन किया गया.वहीं मंत्री सह विधायक जोबा माझी द्वारा चयनित विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर मंत्री ने झारखंड सरकार द्वारा कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी तथा स्कूली बच्चो का खेल कूद के माध्यम से स्वरोज़गार सृजन का अवसर होने की बात कही, प्रखंड विकास प्राधिकारी हरि उराव व अंचल अधिकारी रवीशसिंहराज द्वारा खेलो झारखंड समेत मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता, असहाय खेल कूद प्रतियोगिता योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी.इस मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक संध्या सुरीन,सहायक शिक्षक,शिक्षिकायें समेत प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रायें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.