मनोहरपुरः दृष्टिहीन बच्चों का 6 दिवसीय,क्रिकेट कोचिंग का हुआ शुभारंभ.

मनोहरपुरः क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया चैप्टर झारखंड और समर्थन ट्रस्ट द्वारा दृष्टिहीन बच्चों के लिए छह दिवसीय क्रिकेट कोचिंग कैंप मनोहरपुर बीआरसी में शुभारंभ किया गया.जिसमें मनोहरपुर व आस पास के बच्चे शामिल हुए.बच्चों को क्रिकेट से जुड़े तकनीकी के बारे झारखंड ब्लाइंड क्रिकेट के खिलाड़ी निशित कुमार ने जानकारी दी.साथ ही क्रिकेट के नियम और कैसे इस खेल को खेला जाना हैं,उसके बारे में भी जानकारी दी.वहीं झारखंड क्रिकेट के मैनेजर राजकुमार सिंह जी ने भी बच्चों को क्रिकेट के अलग-अलग तरीके और उसको कैसे खेलते हैं उसके बारे में भी जानकारी दी.उन्होंने आने वाले समय में दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के बारे बताया.इसके लिए भी हर जिला से खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें स्टेट लेवल और नेशनल लेवल के लिए तैयार करेगी.झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मिस्टर विवेक कुमार सिंह जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि झारखंड में एक मजबूत महिला क्रिकेट टीम तैयार करना है.ताकी आने वाले समय में पहला इंडिया टीम झारखंड से ही ज्यादा महिलाओं को मौका मिल सके.इसके लिए भी हम पहल कर रहे हैं और अपने अपने जिले से दृष्टिहीन खिलाड़ियों को क्रिकेट टीम के लिए तैयार कर रहे है जिससे झारखंड का नाम रोशन एवं बच्चों को प्रशिक्षण व नेशनल में मौका कैसे मिले.इसके लिए भी हम अपनी तरफ से पूरी तैयार करने के बारे जानकारी दी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.