मनोहरपुर-अ.भा वि.प डिग्री कॉलेज छात्र संघ का हुआ गठन,अध्यक्ष गौरव दास व सचिव आशिक़ नायक बने.

मनोहरपुरः शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में जिला संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा जी की उपस्थिति में बैठक हुई.बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ के क्रिया कलापों एवं संघ से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही सर्वसम्मती से छात्र संघ कमेटी का गठन किया गया.जिसमें छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में गौरव दास एवं सचिव पद पर आशिक नायक के नाम का चयन किया गया.साथ ही छात्र संघ की जिम्मेदारी बखूबी निभाने का निर्देश दिया गया.वहीं इस बैठक में विशेष चर्चा के दौरान सेमेस्टर वन सेमेस्टर 3 और सेमेस्टर 6 के रिजल्ट से संबंधित चर्चा हुई.जिसमें कोल्हन यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार के नाम पर ज्ञापन भी लिखा गया.इसके अलावा आगामी 15 नवंबर को बिरसा जयंती के उपलक्ष में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता चित्रकला निबंध प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.इस बैठक में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने डिग्री कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन के बारे में भी चर्चा हुई.इस बैठक में मुख्य रूप से इंटर कॉलेज के अध्यक्ष तुलसी महतो,इंटर कॉलेज के सचिव शिवा नायक,नितेश साहु,सनिका तिर्की,साषम सुमिया अंगरिया,शाह तिलेश्वरी कुमारी,लोबिन रौतिया,जुली महतो,सुनील मिज,पिंकी तिर्की आदि उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.