मनोहरपुर-हिंदू नेता कमलदेव गिरी की हत्या के विरोध में,स्थानीय लोगों ने पुतला दहन कर जताया विरोध.
मनोहरपुरः वीती शनिवार शाम हुई हिन्दू नेता कमलदेव गिरी की हत्या के विरोध में रविवार को स्थानीय हिन्दू संघठन के लोगों के द्वारा रैली निकाल कर पुतला दहन किया गया.इस दौरान स्थानीय युवाओं ने हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों का पुतला लेकर पूरे नगर का भ्रमण किया.साथ ही कमल देव गिरी के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग की गई है.रैली में कमलदेव गिरी अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा कमलदेव तेरा नाम रहेगा, व अपराधी मुर्दाबाद के नारे लगाये गए.इसके बाद मनोहरपुर थाना चौक में पुतला दहन किया.साथ ही युवकों ने हाजरा प्रांगण में कमलदेव गिरी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया,साथ ही उनकी तस्वीर में दीप प्रज्वलित कर आत्मा की शान्ती के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.इसके बाद उपस्थित युवकों ने कमलदेव की हत्या के विरोध में ग्रामीणो से स्वतः अपने प्रतिष्ठान आदी बंद करने की मांग की गई.मौके पर भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे सोची समझी राजनीतिक करार बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग किया.मौके पर आशीष राय,अमरेश विश्वकर्मा,राजेश हरलालका,प्रदीप मिश्रा, सुशांत नायक,आनंद उपाध्याय,राहुल बघेल,विवेक बघेल, अमित डागा, आदि मौजूद थे.