मनोहरपुर-हिंदू नेता कमलदेव गिरी की हत्या से लोग आक्रोसित,पुतला दहन कर जताया विरोध.
मनोहरपुरः गिरिराज सेना प्रमुख सह हिन्दूवादी नेता कमलदेव गिरी की हत्या को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आक्रोस बढ़ता जा रहा है.सोमवार को जय बाबा गोपीनाथ मंदिर सेवा समिति के कार्यकर्त्ताओं ने हत्याकांड के विरोध में प्रखंड के बरंगा पंचायत अंतर्गत उर्किया चौक में धरना प्रदर्शन किया.और रैली निकाल कर पुतला दहन किया गया.साथ ही उपस्थित लोगों ने कमल देव गिरी के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग की.रैली में कमलदेव गिरी अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा कमलदेव तेरा नाम रहेगा, व अपराधी मुर्दाबाद के नारे लगाये गए.इसके बाद उर्किया चौक में कमलदेव गिरी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया,साथ ही उनकी तस्वीर में दीप प्रज्वलित कर आत्मा की शान्ती के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.इसके बाद उपस्थित युवकों ने कमलदेव की हत्या के विरोध में ग्रामीणो से स्वतः अपने प्रतिष्ठान आदी को बंद रखा एवं अपना विरोध प्रकट किया.मौके पर ज़िप प्रत्याक्षी संतोष महतो ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे सोची समझी षड़यंत्र बताते हुए प्रशासन से इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग किया.मौके पर मुख्य रूप से शामिल जिला परिषद प्रत्यासी संतोष कुमार महतो, सौरभ महतो,रमेश महतो ,विकास महतो ,जगदीश महतो,श्यामसुंदर महतो,बुलबुल कुम्भकार,प्रफुल्ल महतो,अनिल सोरेन आदि मौजूद थे.