मनोहरपुर-मीर मोहल्ला वासीयों और दो बहनों का आपसी विवाद का मामला थाना पहुँचा.

मनोहरपुरः शनिवार को मनोहरपुर मीर मुहल्ला वासीयों और उसी मुहल्ले के दो बहनों के आपसी विवाद का मामला मनोहरपुर थाना में प्रकाश में आया है.मोहल्लावासीयों ने दोनों बहनों पर जबरन लड़ाई करने महिलाओं को डायन,युवकों को चोरी एवं रेप केस आदी षड़यंत्र कर फँसाने की धमकी देने के आरोप के विरुद्ध में मनोहरपुर थाना में हस्ताक्षरयुक्त शिकायत दर्ज कराया गया है.वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार ने शिकायत लेते हुए उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया है.मौके पर ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया व पंसस खुश्बू गुप्ता व शिकायतकर्ता मुहल्ला के लोग उपस्थित थे.क्या है मामलाः-उल्लेखनीय है कि मीर मोहल्ला स्थित रेलवे क्रासिंग नीचे टोला की रहने वाली आशा ओझा उर्फ़ आशा महतो एवं उसकी छोटी बहन सीमा महतो पर ये आरोप मीर मुहल्ला वासीयों ने लगाया है.इन दोनों बहनों के द्वारा मुहल्ला में कई लोगों के साथ आए दिन गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा आम बात हो गई है.वहीं कुछ दिन पूर्व एक घटना के दौरान बीच बचाव करने पहुँची महिला पुलिस से भी उलझ गई और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.जिससे मीर मुहल्ला के दर्जनों पीड़ित परिवार के लोग इन दो बहनों से काफ़ी परेशान है.आख़िरकार मीर मोहल्ला वासी तंग आकर दोनों बहनों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराया है.ताकी कभी भी दोनों बहने मोहल्ले वासीयों को किसी भी झूठे केस में फँसाने का काम कर सकती है.मुहल्ला के पीड़ित लोगों ने मामले को लेकर पुलिस से उचित कारवाई करने एवं सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.