नंदपुर-पंचायत में ज़रूरतमंद लोगों के विच मुखिया,पंसस ने बाँटा कंबल.
मनोहरपुरः प्रखंड के नंदपुर पंचायत के मुखिया सुशीला संवैया एवं पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक ने बुधवार को पंचायत के विभिन्न गाँवो का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.उन्होंने नंदपुर पंचायत के नंदपुर,डोंगाकाटा,जिलींगगुटू आदि गांवो का दौरा कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दिया.साथ ही इन गांवो में उन्होंने दो सौ से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया.वहीं उन्होंने लोगों से ठंड से बचने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी.उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भी कोई समस्या होने पर लोग तत्काल अस्पताल जाएं और झाड़ - फूंक के भरोसे नहीं रहने की सलाह दी.उन्होंने लोगों को अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का भी भरोसा दिलाया.इस मौके पर वार्ड सदस्य भगत सिंह कोड़ा,लोदरो कोड़ा अंतोराम समद,मकरध्वज महतो समेत नंदपर पंचायत के ज़रूरतमंद ग्रामीण लाभुक मौजूद थे.