मनोहरपुर-चिड़िया दूरदूरी समीप सड़क हादसे में दो गंभीर,राउरकेला रेफर.
मनोहरपुरः मनोहरपूर चिरिया मार्ग स्तिथ दूरदूरी नाला पुल के समीप वीति गुरुवार सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया.घायलों को चिड़िया ओपी पुलिस कि मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.घायल व्यक्ति मनोहरपुर प्रखंड के दीघा निवासी अजीत धनवार ( 37 ) और बेंजामिन कंडुलना ( 40 ) हैं.वहीं सेलकर्मी अजीत राउरकेला स्थित सेल के इस्पात कारखाना में कार्यरत हैं.स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला स्थित सेल के इस्पात जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.इस घटना के बारे अजीत ने बताया कि वे दोनों अपनी बाइक से दीघा से किरीबुरू की ओर जा रहे थे.इसी दौरान दूरदूरी पुलीया पार करने के दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात भारी वाहन ने बायक को टक्कर मार दिया.जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.वहीं इस घटना के बाद उक्त भारी वाहन मौके से फरार हो गया.इधर घटना की सूचना मिलने पर चिड़िया ओपी पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों व्यक्तियों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.इधर घटना की खबर मिलने पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने भी सीएचसी पहुंचकर मामले की जानकारी लिया.