मनोहरपुर-कोलपोटका मैदान में,मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाँल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.
मनोहरपुरः झारखंड राज्य पर्यटन कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से शनिवार को कोलपोटका पंचायत के फुटबाँल मैदान में फुटबाँल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.खेल का उद्घाटन बीडीओ हरि उराँव,मुखिया अजित तिर्की,पूर्व बीईओ मेघनाथ महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाँल में किक मारकर किया.उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाँल कप प्रतियोगिता में पंचायत स्तर पर महीला एवं पुरुष वर्ग के दर्जन टीमो ने हिस्सा लिया.फुटबॉल मैच अनुशासित एवं रोमांचकपूर्ण रूप से खेला गया.जिसमें वेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली टीमो को जिला एवं राज्यस्तर पर अवसर दिया जाएगा.ताकी खेलाड़ी अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रौशन कर सके.इस मौके पर कोलपोटका पंचायत के वार्ड सदस्य समेत काफ़ी संख्या में पंचायत के खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.