मनोहरपुर-श्री श्याम चतुर्थ वार्षिक भव्य महोत्सव आयोजन की तैयारी पूर्ण.

मनोहरपुरः श्याम सेवा समिति मनोहरपुर द्वारा श्री श्याम चतुर्थ वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन संत नरसिंह आश्रम मंदिर परिसर मनोहरपुर में दिनांक 23 नवंबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा.इसके लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है.इसकी जानकारी आयोजन समिति के प्रमुख बसंत हरलालका ने दिया.श्री हरलालका ने बताया कि कल प्रातः बुधवार सुबह 9.00 बजे निशान शोभा यात्रा व खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी एवं संध्या 5.30 बजे से श्याम महोत्सव अनुष्ठान के दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया है.भजन संध्या में आमंत्रित भजन प्रभाहक निशा सोनी जी ,कुमार दीपक जी ( कोलकाता ) एवं सुमित शर्मा जी (टाटानगर)सुर संगीत प्रस्तुति गणेश मयूजिकल ग्रुप,टाटानगर.
विसेष मुख्य आकर्षण का केंद्र ः-निशान एवम बाबा के मनमोहक रथ के साथ नगर भ्रमण श्री श्याम प्रभु का मन मोहक सृंगार,छपन भोग,अखंड ज्योति.बाबा का गजरा,श्याम बधाई,श्री श्याम रसोई एवं पुष्प वर्षा.वहीं आयोजक प्रमुख श्री हरलालका ने इस शुभ अवसर पर सभी श्याम प्रेमी बाबा के उत्सव मे सपरिवार इस्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित करते हुए आयोजन में शामिल होने कि अपील कि है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.