मनोहरपुर- दाउतुंबा सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल,एक राउरकेला रेफर.
मनोहरपुरः मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग अवस्थित दाउतुम्बा गांव के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गया.घायलों के नाम गोवर्धन तांती ( 28 ) और जीतू दास ( 28 ) दोनों युवक बरंगा गांव के रहने वाले हैं.घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गोवर्धन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी जीतू का अस्पताल में इलाज चल रहा है.घायल जीतू ने बताया कि गोवर्धन और स्वंय बाइक से कमारबेड़ा गांव जा रहे थे.इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दिया.जिससे वे दोनों घायल हो गए.घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां गंभीर रूप से घायल गोवर्धन को रेफर कर दिया गया.घटना के संबध में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करने में जुटी.