मनोहरपुर-दो दिवसीय प्रखंड आयुष मेला का,मंत्री जोबा माँझी ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुरः राष्ट्रीय आयुष मिशन झारखंड के तत्वाधान में शनिवार को मनोहरपुर सीएचसी परिसर में दो दिवसीय प्रखंड आयुष मेला का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि जोबा माँझी मंत्री महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक,ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रखंड आयुष मेला का विधिवत उद्घाटन किया.इसके पूर्व मुख्य अतिथि मंत्री जोबा मांझी एवं विशिष्ठ अतिथियौ का स्थानीय महिला समूह के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.वहीं इस मेले में आयुष से संबंधित स्टालों का निरीक्षण मंत्री जोबा मांझी,ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया.वहीं मुख्यअतिथि श्रीमती मांझी ने कहा कि आर्युवेद प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है.वहीं साध्य एवं असाध्य रोगों के रोकथाम के लिए आर्युवेद दवा एवं शल्य चिकित्सा के माध्यम से रोग को ठीक किया जाता था आज भी भारतीय आर्युवेद चिकित्सा योग,सिद्धि पद्धति पर आधारित पूरे विश्व में इसका प्रचार प्रसार एवं इसका लाभ अधिकतर लोग उठा रहें है.ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा की आयुष चिकित्सा पद्धति आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोग विभिन्न रोगों में इसका उपयोग करते है.यह प्राचीनतम चिकित्सका आज के संदर्भ में भी अहम् है.इस मौके पर मेले में लगे स्टालों में चिकित्सकों द्वारा उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार की विमारी एवं असाध्य रोगों के लक्षण एवं उनके रोकथाम के बारे जानकारी दी गई.साथ ही आर्यूवेद,यूनानी,होमियोपैथिक,योग एवं सिद्धी के माध्यम से उपस्थित चिकित्सकों ने साध्य एवं असाध्य रोगों के रोकथाम के बारे भी जानकारी दी गई.इस अवसर पर बीडीओ हरि उराँव,सीओ रवीशसिंह राज,प्रभारी ज़िला आयुष पदाधिकारी चूड़नदेव मह्था,मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डा.अनिल कुमार,डा,तपन प्रधान,डा.शाहिद,दमयंती खलखो,समेत स्थानीय ग्रामीण लाभुक एवं स्वास्थ्यकर्मीगण आदि मौजूद थे.