मनोहरपुर-बकाया बिजली बिल को लेकर,विभाग ने चलाया वसूली अभियान.
मनोहरपुरः मनोहरपुर शहर व आस पास क्षेत्रों में सोमवार को बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर अभियान चलाया गया.इस दौरान विभागीय कर्मीयों ने डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं से उनका बकाया बिजली बिल की वसूली किया गया.वसूली अभियान के दौरान बिजली कर्मी ने बताया कि जिनका बकाया बिल पाँच हज़ार रुपए 5000/₹.एवं उनसे अधिक हैं.उन्हें अपना बिल स्वेच्छा से जमा कर दें.अन्यथा उनका बिजली लायन काट दिया जाएगा.वसूली अभियान में ये थें मौजूद ऊर्जा मित्र सुजीत,दिनेश,लखिंदर,अजय व अमित.
बकाया बिजली बिल का भुगतान को लेकर वसूली कारवाई जारी रहेगा.उपभोक्ता समय रहते अपना बकाया बिल जमा कर दें अन्यथा उनका बिजली लायन काट दिया जाएगा.सुभाष प्रसाद,सहायक विद्युत अभियंता मनोहरपुर.सबडिवीजन.