सारंडा-थोलकोबाद में साप्ताहिक हॉट का,मुखिया ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुरः सुदूरवर्ती सारंडा के थोलकोबाद में मंगलवार को दीघा पंचायत के मुखिया एग्नेश बारला एवं मुंडा गंगारा मुंडा ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर सप्ताहिक हॉट का उद्घाटन किया.मुखिया श्री बारला ने कहा कि यह हॉट शुक्रवार से लगेगा जिसमें इस बाजार में सभी प्रकार की सब्जियों से लेकर दिन चर्या के उपयोग में आने वाले घरेलू सामग्री के अलावा हॉट में सभी प्रकार का कपड़ा व सामान उपलब्ध होगी.जिससे सारंडा के सुदूरवर्ती गांव में रहने वाले लोगों को आसानी से घरेलू उपयोग में आने वाली समग्रों उपलब्ध हो सकेगा.उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि मुखिया एग्नेश बारला,विशिष्ठ अतिथि ग्राम मुंडा गंगारा मुंडा देवेन्द्र नाग,बुधु होनहागा,प्रधान होनहागा, रामसिंह होनहागा,मंगल सिंह मुंडारी ,रोया सुरीन चोकारो तापे ,बिरसा होनहागा ,मोजेश गागराई,याकूब बारला , बलो सोय, मनिषक पूर्ति , बिनीता बनडरा कुमडीह , सीटी गगरई समेत काफ़ी संख्या में मुंडा एवं ग्रामीण पुरुष व महिला उपस्थित थे.