चाईबासा-जनहित संघर्ष मोर्चा ने रेल राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन.

मनोहरपुरः जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर के सदस्यों ने मंगलवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से सर्किट हाउस चाईबासा में मुलाक़ात किया.एवं मंत्री जी को रेल से संबंधित प्रस्तावित 4 सूत्री मांगो के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.प्रस्तावित मांग निम्नलिखित इस प्रकार हैः-1) कोविड 19 के समय से बंद ट्रेनों को पुनः चलाने जैसे टाटा एलेपी ट्रेन को पुनः चलाने या तो इसके स्थान में राउरकेला मनोहरपुर चक्रधरपुर टाटा के लिए डाउन में सुबह को राउरकेला से 6 से 8 बजे के बीच और अप में टाटा से 3 और 5 के बीच चलाया जाए.2) मनोहरपुर रेलवे फाटक के स्थान पर ओवरब्रिज या अंडर पास का निर्माण किया जाय.3 जराईकेला पोसैता स्टेशन में पैसेंजर ट्रेनों का ठराव किया जाय.4 मनोहरपुर स्टेशन में गीतांजलि और हावड़ा अहमदा वाद एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय.आदि मांगो को ले कर जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर के सदस्यों ने मंत्री जी मिला.वहीं केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री पाटिल जी ने प्रतिनिधि मंडल सदस्यों को आश्वस्त करते हुए प्रस्तावित मांगो के लिए भरोसा दिलाया.साथ ही बावत उन्होंने डीआरएम सीकेपी को दिशा निर्देश दिया.ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रतिनिधि मण्डल सदस्य के रूप में सुशांत नायक,सुनील दास,पंचायत दास महेंद्र जामुदा,राजकुमार नायक ,शशिभूषण रजक,आदि काफी संख्या में उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.