मनोहरपुर-यादव महासभा ने बैठक कर,शौर्य दिवस मनाने व चाईबासा जाने का लिया निर्णय.

मनोहरपुरः सोमवार को होटल सरंडा मनोहरपुर में प्रदेश यादव महासभा के बैनर तले एक बैठक शिवचरण यादव की अध्यक्षता में हुई.बैठक से पूर्व भगवान श्री कृष्ण के प्रतिमा पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया गया.जिसमें मुख्य रुप से रेजांगला युद्ध शौर्य दिवस मनाने पर चर्चा एवं यादव,प्रधान,गोप,ग्वाला समाज का विस्तारीकरण पर चर्चा हुआ.वहीं मंच साझा करते हुए राज यादव ने आगामी 18 नवंबर को चाईबासा जिला में रेजांगला युद्ध शौर्य दिवस मनाने की बात कही.जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज के लोगों को उपस्थित होने की अपील किया.साथ ही प्रस्तावित अहीर रेजिमेंट की मांग के संबध में चाईबासा उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.उल्लेखनीय है कि अहीर रेजिमेंट की मांग लगभग एक 100 साल पुरानी मांग है.बैठक में रेजांगला युद्ध शौर्य दिवस मनाने की रूपरेखा व रणनीति बनाई गईं.बैठक को सफल बनाने में विशेष रूप से श्रवण यादव राहुल यादव,दीपक यादव,चंदन यादव,आशीष राय, बैजू यादव,भोला यादव,ने अहम भूमिका निभाई.बैठक के समापन के दौरान लिट्टी चोखा पार्टी का भी आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य रूप से चिंतामणि गोप,अशर्फी राय,सीताराम गोप ,तपेश्वर यादव,मुनीम यादव,नागेश्वर राय,बबलू गोप,परमेश्वर राय,निरंजन गोप,वशिष्ट यादव,प्रतोष यादव,जोगी गोप,मुन्ना राय,राजेश राय हर्षित राय,पंकज यादव,शिव शंकर यादव,सुनील यादव,पंकज प्रधान,दीपक प्रधान,विशाल यादव एवं सैकड़ों यदुवंशी समाज के लोग उपस्थित थे,अंत में मलिक प्रसाद यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.