मनोहरपुर-श्री श्याम चतुर्थ वार्षिक महोत्सव पर,निशान शोभा यात्रा व खाटू श्याम की भव्य झांकी निकाली गई.
मनोहरपुरः बुधवार को श्याम सेवा समिति मनोहरपुर द्वारा आयोजित श्री श्याम चतुर्थ वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन संत नरसिंह आश्रम मंदिर परिसर मनोहरपुर में धूम धाम से मनाया गया.इस दौरान निशान शोभा यात्रा व खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी निकाली गई.झांकी शोभा यात्रा पूरे नगर का भ्रमण के उपरांत संत नरसिंह आश्रम परिसर में पुनः आकर संपन्न हुआ.इस मौके पर आयोजन समिति के प्रमुख एवं संरक्षक बसंत हरलालका,मोहन हरलालका,पिंकी डागा,सुमित उर्फ़ टीटू डागा,दिनेश शाह,राजेश थेबड़िया.निमेश शाह,शिवम् थेबड़िया,गोपाल बगड़िया,मुकेश उर्फ़ पिंटू हरलालका,शरद हरलालका,चंडी हरलालका समेत स्थानीय सैकड़ों की संख्या में महिलायें,पुरुष एवं खाटू श्याम भक्त शामिल हुए.इस दौरान झांकी शोभा यात्रा में उपस्थित श्याम भक्तों के विच् महाप्रसाद का वितरण किया गया.वहीं संध्या 5.30 बजे से कोलकाता व टाटानगर से आये भजन गायक कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा.साथ ही श्री श्याम प्रभु का मन मोहक सृंगार,छपन भोग,अखंड ज्योति.बाबा का गजरा,श्याम बधाई,श्री श्याम रसोई एवं पुष्प वर्षा.कार्यक्रम होगा.