मनोहरपुर-चिड़िया में पान तांती समाज की बैठक आयोजित,संगठन एवं विंदुओं पर हुई चर्चा.

मनोहरपुरः रविवार को चिरिया अवस्थित रविन्द्र भवन सभागार में कोल्हान प्रमंडल पान तांती कल्याण समिति प्रखण्ड मनोहरपुर व आनंदपुर इकाई की एक बैठक अध्यक्ष मोतीलाल दास की अध्यक्षता में हुई.जिसमें पान तांती समाज के उत्थान, सामाजिक उन्नति,सामाजिक न्याय समेत विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही समाज में नये लोगों को शामिल एवं संगठन को विस्तार व सशक्त करने पर ज़ोर दिया गया.वहीं विशेषकर समाज में आपसी सेवा भाव,शिक्षा,उपकार,गरीब असहाय वर्ग के लोगों का सामाजिक सहायता,एवम अनेक प्रकार के सामाजिक गतिविधि,क्रियाकलाप पर चर्चा किया गया.इस बैठक में प्रखण्ड और विभिन्न क्षेत्रों से दूर दराज से आमंत्रित काफ़ी संख्या में स्वजातीय लोग शामिल हुए.जिसमें मुख्यरूप से गणमान्य,समाज के अध्यक्ष मोतीलाल दास, सचिव जितेंद्र दास, कोषाध्यक्ष उप कोषाध्यक्ष गोविंद दास कमल दास, संगठन सचिव जनार्दन दास मदन दास,संरक्षक टुनू दास के साथ श्याम दास,सुखलाल दास, भोला दास, राजू पात्रों उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.