मनोहरपुर-नंदपुर मैदान में,मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाँल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

मनोहरपुरः झारखंड राज्य पर्यटन कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से मंगलवार को नंदपुर फुटबाँल मैदान में फुटबाँल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.खेल का उद्घाटन मुखिया सुशीला सवैया,पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाँल में किक मारकर किया.उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाँल कप प्रतियोगिता में पंचायत स्तर पर पुरुष वर्ग के दर्जन टीमो ने हिस्सा लिया.फुटबॉल मैच अनुशासित एवं रोमांचकपूर्ण रूप से खेला गया.वहीं फ़ाईनल खेल में नंदपुर यंग कल्ब और जिलिंगगुटू बव्याज क्लब टीमो के बीच खेल हुआ.जिसमें वेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता टिम एवं उपविजेता टिम जिलिंगगुटु को मुखिया सुशीला संवैया,पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक के द्वारा संयुक्त रूप से ट्राफ़ी प्रदानकर सम्मानित किया गया.साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुखिया श्रीमती संवैया,पंसस श्री नायक ने खेल को खेल भावना एवं अनुशासीत ढंग से खेलने की अपील किया.इस फुटवॉल खेल प्रतियोगिता में नंदपुर पंचायत के मकरध्वज़ महतो,भोला दास,कृष्ण सुरीन,नीरज दास एवं काफ़ी संख्या में पंचायत के खेल प्रेमीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.