मनोहरपुर-मंत्री जोबा मांझी को ज्ञापन देकर,पान के तर्ज़ पर तांती को भी अनुसूचित केटेगरी में शामिल करने का किया मांग.

मनोहरपुरः पान तांती कल्यान समाज के प्रतिनिधि मंडल सदस्य जगदीशचन्द्र भंज के नेतृत्व में शनिवार को मंत्री जोबा मांझी के एक दिवसीय दौरे के क्रम में मनोहरपुर स्थित हाजरा गेस्टहाउस में मुलाक़ात किया.समाज की और से सचिव जितेंद्र दास ने मंत्री सह स्थानीय विधायक श्रीमती मांझी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.साथ ही पान तांती समाज कल्यान हीत में विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा.वहीं पान तांती समाज के सचिव जितेंद्र दास ने कहा कि पान और तांती जाती दोनों ही समाज के अभिन्न अंग है.चूँकि पान समाज को आनुसुचित के केटेगरी में रखा गया है एवं तांती को पिछड़ा वर्ग में रखा गया है, जबकि कोल्हान प्रमंडल के सभी पान, तांती एक ही जाति के लोग हैं, इन्ही विसंगतियों एवं तृटि के चलते पान व तांती समाज दो पाटों में विभक्त है.इन्ही विसंगति व त्रुटियों में सुधार कराने को लेकर सरकार से मांग की जा रही है.ताकी पान और तांती समाज का सर्वांगीण विकास एवं कल्यान हो सके.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.