आनंदपुर-भालडूँगरी समीप सड़क हादसे में एक गंभीर एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.
मनोहरपुरः आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग अवस्थित भालडूँगरी समीप वीति सोमवार देर रात सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गया.दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय युवक अमित सोय आनंदपुर का रहने वाला है.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी 18 वर्षीय डैवीड होरो आनंदपुर गोयराबेड़ा गांव का रहने वाला है.दोनों घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अमित सोय को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी डैवीड को उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया.इस घटना के बारे डैवीड ने बताया कि वे दोनों बाइक से चीरूमाठा से आनंदपुर की ओर आ रहे थे.इसी दौरान भालडूँगरी चौक पहुँचने के पूर्व सामने से आ रहे एक अज्ञात चारपहिया वाहन के लाइट से बायक चालक अमित का दोनों आँख चौंधिया गया.जिससे उनका बायक अनियंत्रित हो गया.और वे दोनों बायक से गिरकर घायल हो गए.इस घटना में अमित के सर पर गंभीर एवं शरीर के अन्य हिस्सो में अंदरूनी चोटें आई है.और उन्हें आंशिक रूप से चोटें आई है.मौके पर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों युवकों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अमित सोय का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.