मनोहरपुर-दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह का,मंत्री जोबा मांझी ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुरः मंगलवार को श्री सोमनाथ महादेव ट्रस्ट(सनमत)मनोहरपुर रायकेरा अवस्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र का प्रथम स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि जोबा मांझी मंत्री महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया.इसके पूर्व कौशल केंद्र के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत पारंपरिक एवं पुष्पगुच्छ देकर किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि सनमत द्वारा संचालित रायकेरा के इस आईटीआई ने एक साल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.उन्होंने सनमत संस्था के इस प्रयास को क्षेत्र के लिए सराहनीय एवं अहम् योगदान बताया.कहा कि टीम को इस क्षेत्र के लिए आगे काफी कुछ करना है,ताकि मनोहरपुर के अलावा आनंदपुर और आसपास के प्रखंड के बच्चे इसका लाभ उठा सकें.वहीं श्रीमती मांझी ने क्षेत्र के बच्चों से पढ़ाई के साथ साथ हुनर कैरियर में सफलता के लिए कौशल विकास के प्रति रुझान बढ़ाने की अपील किया.उन्होंने मौके पर मशरूम उत्पादन केंद्र व आईटीआई के कैंटीन का भी उद्घाटन किया.और उन्होंने मशरूम उत्पादन के बारे में विस्तृत जानकारी एवं लोगों को इसे स्वरोज़गार के तौर पर बढ़ावा देने को कहा.इस मौके पर आईटीआई की छात्र - छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई.वहीं इस अवसर पर सनमत संस्था द्वारा स्थानीय पत्रकार,मुंडा समेत कई प्रमुख लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.एवं समाज के नवनिर्माण में सभी के अहम योगदान की सराहना किया.कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन पुष्पल गिरी ने किया.इस अवसर पर रायकेरा पंचायत की मुखिया रानी कच्छप, सेल सीएसआर के महाप्रबंधक विजय कुमार पाठक, आजसू नेता मोहन चौबे, भातूराम सांडिल, धर्मेंद्र कुमार मंडल,संतोष चौधरी, मुस्तफा हसन, दिवाकर कुमार, रूपेश सिंह, बसंत सांडिल के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील