छोटानाग़रा- शिव मंदिर समीप सड़क दुर्घटना में दो किशोर गंभीर,राउरकेला रेफर.

मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा थाना क्षेत्र के छोटानागरा स्थित शिव मंदिर के समीप बुधवार को सड़क हादसे में दो नाबालिग किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.घायलों दोनों बच्चे कंदायबुरू ( 15 ) और विशाल दास ( 14 ) छोटानागरा गांव के रहने वाले है.दोनों घायल किशोर को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने दोनों बच्चों का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.वहीं मामले को लेकर छोटानागरा पुलिस ने एक इनोवा कार ( ओ डी - 14 वाई / 7317 ) और अपाचे बाइक ( ओडी - 14 जेड / 3236 ) को बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक इनोवा पर सवार लोग राजनगर से राउरकेला जा रहे थे.इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक पर सवार इन दोनों नाबालिगों की बाइक के साथ इनोवा गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई.जिससे ये दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.