मनोहरपुर-गुड्स ट्रेन के चपेट में आने से विक्षिप्त व्यक्ति गंभीर,राउरकेला रेफर.

मनोहरपुरः बुधवार को मनोहरपुर रेल क्रासिंग पैदल पार करने के दौरान एक व्यक्ति तेज रफ्तार से आ रहे डाउन गुड्स ट्रेन के चपेट में आ गया.जिससे उसके बाँया पैर की एड़ी दो टुकड़ा हो गया.सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस एवं रेल प्रशासन के अधिकारियों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित व्यक्ति को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया.मिली जानकारी के मुताबिक़ रेल हादसे में घायल 50 वर्षीय व्यक्ति का नाम जेबियर बोदरा है.वह गोयलकेरा थाना अंतर्गत पंचायत तोरकोटकोचा के मिंडिसाई का रहने वाला है.व्यक्ति मानसिक तौर से विक्षिप्त है.उसे मनोहरपुर में काफ़ी दिनों से भीख मांगते देखा गया है.आज दोपहर में वह मनोहरपुर रेल क्रासिंग पैदल पार कर रहा था.जबकि उस वक्त डाउन गुड्स ट्रेन के आने के कारण रेल क्रासिंग का गेट बंद था.उसके बावजूद वह रेल क्रासिंग पार कर रहा था.तभी तेज रफ़्तार से आ रहे डाउन गुड्स ट्रेन के चपेट में आ गया और यह हादसा हो गया.जबकि उसे पार होता देख रेल क्रासिंग के आर पार खड़े कई लोगो ने आवाज़ लगाई,किंतु उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वह अपने धुन में रेल क्रासिंग पार करने में था.तभी तेज रफ्तार आ रहे डाउन गुड्स ट्रेन के चपेट में आ गया.जान तो बच गया परंतु उनका बाँया पैर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया.उसे मनोहरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया.वहीं मनोहरपुर पुलिस गोयलकेरा थाना से संपर्क कर रेल हादसे में घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी है.इस घटना को लेकर जीआरपी पुलिस भी लगी हुई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.