मनोहरपुर-झारखंड स्थापना दिवस सह बिरसा जयंती पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी रैली.

मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड भर में मंगलवार 15 नवंबर को सरकारी व ग़ैरसरकारी संस्थानों समेत विभिन्न स्कूलों में झारखंड स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा जयंती धुमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर संत अगस्तीन उच्च विद्यालय,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,संत नरसिंह बालिका मध्य एवं उच्च विद्यालय,ईश्वर पाठक प्लस टू विद्यालय समेत विभिन्न स्कूलों में छात्र छात्राओ के द्वारा पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी रैली निकाली गई.साथ ही स्कूली बच्चों ने भगवान बिरसा मुंडा,सिद्धू कान्हू एवं तिलका माझी समेत झारखंड के शहीद बीर सपूतों अमर रहे का नारा लगाकर उन्हें याद किया.इस अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यकर्मों के अलावा चित्रांकन,निवंध,सामान्य ज्ञान एवं भाषण प्रतियोगिता आदी कार्यकर्मों का आयोजन किया गया.इस आयोजन को लेकर स्कूलों के प्रधान शिक्षक,सहायक शिक्षक,शिक्षिकायें समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी के जिला संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा,कॉलेज अध्यक्ष तुलसी महतो, कॉलेज मंत्री शिवा नायक, करन गोप,धर्मेन्द्र कैथा,हुलास समद,देव चंद्र दास,उत्तम गोप,राकेश अंगारिया,सरोज गोप,मेघनाथ मुंडारी,मुकेश नायक,धनकुमार सिंह,राजेश उरांव,रूपेश नायक, प्रियंका सुरिन,मुस्कान चम्पीया, दीपक गोप,शुभन नायक, इत्यादि कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.