मनोहरपुर-पुराने एफओबी ब्रिज को बंद करने से स्थानीय लोगों में रोष,रेल प्रशासन के विरुद्ध लोग आंदोलन के मूड में.

मनोहरपुरः सौ साल पुरानी मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के एफओबी पुलिया को आम लोगो को सूचना के वग़ैर रेल प्रशासन ने बुधवार को बंद कर दिया है.जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है.और यह मामला को लेकर किसी भी क्षण स्थानीय लोग रेल प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन का रुख अख्तियार कर सकता है.उल्लेखनीय है कि रेलवे का यह एफओबी मनोहरपुर शहर की लाइफ़ लाइन मानी जाती है.और शहर के दो हिस्सो को जोड़ती है.करीबन एक सौ साल से ज्यादा पुराना है यह एफओबी परंतु इसकी एक्सपायरी हो जाने के चलते रेल प्रशासन ने इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया है.चूँकि पुरानी एवं जर्जर एफओबी पुलिया को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे ने इसे बंद करने का फैसला लिया है.इसी कारण से रेल प्रशासन ने इसके ठीक बगल में एक नया एफओबी का निर्माण कराया है.परंतु यह एफओबी पुलिया शहर के दोनों हिस्सों को नहीं जोड़ता है इधर हाल ही में रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने एक पत्र के जरिए मांग की थी कि नए एफओबी के एक सिरे को प्लेटफॉर्म संख्या - एक की बजाय उसे स्टेशन से बाहर निकाला जाय.ताकि आम लोगों को आवागमन सुलभ हो सके.परंतु रेलवे ने ऐसा किए बिना ही पुराने एफओबी में आवागमन बंद कर दिया.जिससे लोगों में रोष व्याप्त है. 

जिप उपाध्यक्ष ने रेल अधिकारियों ने की बातइधर इस मामले को लेकर जिप उपाध्यक्ष सह मनोहरपुर भाग - 2 के जिप सदस्य रंजीत यादव ने भी रेल प्रशासन के अधिकारियों से बात की है.उन्होंने अधिकारियों से कहा है पुराने एफओबी को बंद करने से पहले रेल प्रशासन नए एफओबी को एक नंबर प्लेटफार्म स्टेशन की ओर बाहर करे.उन्होंने बताया कि इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को आंदोलन करने की बात से भी अवगत करा दिया है.कहा कि अगर अगर रेल प्रशासन ने ऐसा नहीं किया तो आंदोलन होना तय है.इधर इसे लेकर आईओडब्ल्यू राजेश कुमार से बात कर विभागीय पक्ष लेने का प्रयास किया गया। परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया है,फोटो रेल प्रशासन द्वारा बंद किया एफओबी ब्रिज

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.