मनोहरपुर-बाल दिवस पर स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित.

मनोहरपुरः विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत "झारखंड विद्यालय स्वास्थ्य अभियान" चलाने के क्रम में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया.इस संदर्भ में सोमवार को बाल दिवस पर ईश्वर पाठक पल्स टू उच्च विद्यालय मनोहरपुर में स्वास्थ्य विभाग के आर बी एस के जांच दल द्वारा विद्यालय में उपस्थित50 किशोर60 किशोरी का स्वास्थ्य जांच किया गया.एवं हिमोग्लोबिन टेस्ट, ऊंचाई, वजन, नेपकिन एवं आयरन गोली का वितरण किया गया.साथ ही महावारी होने के लक्षण के बारे में जानकारी दिया गया.वहीं जांच दल के आरबीएस डॉक्टर हेमंत कुमार,डा.विधुत प्रभा महंत,फार्मासिस्ट दलजीत महतो,नेत्र सहायक राकेश पुरती,एएनएम रोज मैरी सुंडी एवं विद्यालय के शिक्षिका कंचन शुक्ला,संदीप जेवियर भेंगरा,मौसम कुमार झा,हाराधान महतो,होलिका महतो,शिल्पी आईंद एवं सेंटर फॉर कैटालिजिंग चेंज के समन्वयक प्रखंड आशीष कुमार,कलस्टर कोऑर्डिनेटर गोवर्धन ठाकुर,तकनीकी संस्थान सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.