मनोहरपुर-ज़िला एथलेटिक्स एवं फुटवॉल प्रतियोगिता चयन के लिए,प्रखंड स्तरीय खेल का हुआ आयोजन.

मनोहरपुरः राज्य स्तरीय एथलेटिक्स एवं फुटवॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.इसके लिए शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बालक एवं बालिका का दो दिवसीय ट्रायल मनोहरपुर अवस्थित नंदपुर और ईश्वर पाठक स्कूल प्लस टू के मैदान में किया गया.इस ट्रायल में वर्ग 6-8 एवं 9-12 बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में लगभग 400-500 खिलाड़ी हिस्सा लिया.इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे प्रतिभागी खेलाड़ियो का चयन कल दिनांक 26 नवंबर यानी शनिवार को होने वाले फ़ाइनल खेल में किया जाएगा.फायनल खेल प्रतियोगिता ईश्वर पाठक पल्स टू विद्यालय मनोहरपुर के मैदान में होगा.यह जानकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक संध्या सुरीन ने दी.उन्होंने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि मंत्री जोबा माँझी महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक उपस्थित रहेंगी.आज यानी शुक्रवार को प्रथम दिवसीय खेल का शुभारंभ मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,उपमुखिया प्रतोष यादव एवं प्रधान शिक्षक संध्या सुरीन एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डूंगडूंग कि गरिमामयी उपस्थिति में हुई.वहीं इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक संदीप भेंगरा,सहायक शिक्षक अनिल कुमार,मौसम कुमार.बीआरपी यशवंत कटियार,सीआरपी अंजू गुप्ता,उमेश महंती,चन्द्रशेखर चौधरी एवं शिक्षक,शिक्षिकाओं का सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.