सारंडा-जर्जर पुलिया के चलते,उसरुईयां गांव के लोग़ों में घोर निराशा.

मनोहरपुरः प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत दीघा पंचायत के उसरुईयां नाला में बना पुराना एवं जर्जर पुलिया का हाल ख़स्ता हों गया है.जिससे चिकित्सा वाहन,ममता वाहन,108 एंबुलेंस के अलावा सरकारी अनाज वितरण के वाहनो का परिचालन पुलिया से मुश्किल हो गया है.जिससे चिकित्सा सुविधा एवं अन्य सरकारी योजना का लाभ से ग्रामीणों को वंचित होना पड़ता हैं.विदित हो कि उक्त जर्जर पुलिया एवं पंचायत में सरकारी जन कल्यानकरी योजनाओं को लेकर विगत दिन मुखिया एग्नेस बारला की अध्यक्षता में ग्रामीणों के संग एक बैठक हुई थी.उक्त जर्जर पुलिया के नव निर्माण को लेकर चर्चा भी हुई थी.मुखिया श्री बारला ने बताया की उक्त जर्जर पुलिया के नवनिर्माण के लिए ग्रामीण स्तर पर प्रशासन से मांग भी की गई है.किंतु संबधीत विभाग के द्वारा अब तक कोई सार्थक प्रयास नहीं हो सका है.जिससे ग्रामीणों में घोर निराशा है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.