मनोहरपुर-घाघरा पुलिया का शिलान्यास कर,मंत्री जोबा मांझी ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण का दिया निर्देश.

मनोहरपुर: आर्यू विभाग के द्वारा अतिजर्जर घाघरा आरसीसी पुलिया का नवनिर्माण का शिल्यानास मंगलवार को जोबा मांझी मंत्री महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक ने विशेष पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर किया.इस योजना का प्राकृलित राशि 94 लाख है.यहां की जनता की बहुत पुरानी मांग थी.क्योंकि घाघरा पुलिया काफ़ी पुरानी है.जिससे यह पुलिया काफ़ी क्षतिग्रस्त व जर्जर हो चुकीं थी.जिस कारणों से यह पुलिया विवादित थी लेकिन यहाँ के लोगों ने इसका हल निकालते हुए मंत्री जोबा मांझी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि समेत उच्च स्तरीय लेटर देकर इस पुलिया को अतिशीघ्र बनाने का मांग की थी.जिसे आर्यू विभाग ने अपने बोर्ड में इस योजना को स्वीकृति देते हुए आज इसका शिल्यानश किया गया.बहुत जल्द क्षेत्र के लोगों के लिए घाघरा पुलिया बनकर तैयार हो जाएगी.वहीं मंत्री जोबा मांझी ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया है .चूँकि पुलिया के बन जाने से करीब करीब तीन तरफ से आने जाने का रास्ता खुल जाएगी और आम नागरिकों को चलने में सुविधा प्रदान होगी.इस मौके पर मुखिया अशोक बंदा,पंसस सुदर्शन नायक,आर्यू के कनीय अभियंता बासुदेव दास,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मानुवेल बेक,बंधना उरांव,अजहर अली,सुजीत गुप्ता,मकरध्वज महतो समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.